रोटी बैंक यूथ क्लब ने शुरू किया ‘₹1 थाली’ अभियान

Local

धनबाद। रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद ने आज ‘₹1 थाली’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन बिनोद बिहारी चौक पर ज़रूरतमंदों को मात्र एक रुपये में संपूर्ण भोजन थाली उपलब्ध कराई जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य शहर के उन लोगों तक भोजन पहुँचाना है जो आर्थिक तंगी के कारण भरपेट खाना नहीं खा पाते। मात्र ₹1 शुल्क लेकर यह पहल उनकी गरिमा बनाए रखने के साथ-साथ समाज में साझा जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करती है।


कार्यक्रम के शुभारंभ पर मानव अधिकार प्रोटेक्शन के प्रदेश सचिव सह कावेरी रेस्टोरेंट के मालिक सुदिस्ट कुमार ने इस अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि भोजन हर इंसान का अधिकार है, विलासिता नहीं। रोटी बैंक यूथ क्लब का यह प्रयास निश्चित ही धनबाद को भूखमुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।इस मौके पर मानव अधिकार प्रोटेक्शन द्वारा अतिथि के रूप में आए झारखंड सरकार के सेवानिवृत अपर सचिव अवध नारायण सिंह, बी सी सी एल से सेवानिवृत एक्सवेशन जी एम हरे राम पंडित,रेलवे यूनियन के पूर्व अध्यक्ष चमारी राम को सम्मानित किया गया।
। रोटी बैंक अध्यक्ष का रवि शेखर ने बताया कि हमारा उद्देश्य है हर एक उसे इंसान तक भोजन पहुंचाना जो एक समय तक का भोजन सही से नहीं कर पाते हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में के एन सिंह, गीता सिंह, संगीता सिंह, निशांत सिंह की अहम् भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *