भूली. भूली के बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा में मेला का उद्घाटन यूथ कॉग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष कुमार गौरव ने फीता काट कर किया.
पूजा समिति द्वारा कुमार गौरव का भव्य स्वागत किया. समिति द्वारा चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
मेला उद्घाटन के अवसर पर कुमार गौरव ने पूजा समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूजा पंडाल के गिरने के बाद समिति के सदस्यो विचलित नही हुए और पुनः पंडाल का निर्माण कार्य में लग गए. इस हौसला के लिए सभी सदस्य और सहयोगी बधाई के पात्र हैँ. कारीगरों ने भी हौसला दिखाया माँ दुर्गा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे.
मौक़े पर अध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी, शशि भूषण सिंह, सावन सुमन, रौशन कुमार उर्फ़ मिंटू, रवि कुमार, प्रेम निषाद, संदीप कुमार पासवान, महेंद्र कुशवाहा, पंकल कुमार, आदि उपस्थित थे.
