गांव की आवाज सदन में पहुंचे इसके लिए वोट की कीमत पहचाननी होगी – जयराम महतो

Local Politics

कतरास। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राष्ट्रीय पार्टियां कमर कस कर चुनावी मैदान में कार्य कर रही है। वही झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति वन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से पंचायत स्तर पर लोगों को जागृत करने का कार्य कर रही है।
मंगलवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जयराम महतो छोटकी बोआ फुटबॉल मैदान में ग्रामीणों को संबोधित किया।
जयराम महतो बोआ कला दक्षिण पंचायत, रंगुनी पंचायत नगरी कला उत्तर पंचायत के विभिन्न गांवों में वन आशीर्वाद यात्रा के तहत पद यात्रा किया। जयराम महतो का पद यात्रा के दौरान कई स्थानों पर ढोल नगाड़ा के साथ पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।


छोटकी बोआ फुटबॉल मैदान में जन सभा को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि आज आप हजार पांच सौ में अपना वोट जिसे देंगे वह आपके जमीन का कोड़ी के भाव में अधिग्रहण करवा देगा। आपके जमीन से कोयला खनिज निकालकर आपको बेघर कर देगा। आपकी जमीन की रक्षा आपके जल जंगल की रक्षा कोई मुखिया या विधायक नही कर सकता है। मुखिया या विधायक आपकी आवाज को नही उठा सकता है। इसके लिए दिल्ली के संसद में आवाज उठानी होगी और इसके लिए आपके बीच से कोई संसद जाना चाहिए। जब आपका भाई आपका बेटा संसद में जायेगा तभी आपके जल जंगल जमीन शिक्षा रोजगार से जुड़ा सवाल उठाएगा।


जयराम महतो ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है गिरिडीह लोकसभा से तैयारी की जा रही है। इसके लिए वन आशीर्वाद यात्रा गिरिडीह के सभी पंचायत में पद यात्रा किया जायेगा। लोग अब जाग रहे हैं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहे हैं और अपने बच्चो के शिक्षा और रोजगार को लेकर सजग हो रहे हैं। आनेवाले लोकसभा चुनाव में बदलाव होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *