भूली। भूली के आजाद नगर में श्री कृष्ण मंदिर परिसर में राधा कृष्ण की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय समारोह की शुरुवात मंगलवार को कलश शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुआ।
श्री कृष्ण मंदिर से 501 कलश लेकर महिलाएं और कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा में शामिल हुई। वही गाजे बाजे के साथ धर्म ध्वजा के साथ कलश शोभा यात्रा आजाद नगर शिव मंदिर पहुंचा और भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर नगर भ्रमण करते हुए श्याम नगर शिव मंदिर गया। जिसके बाद ए ब्लॉक होते हुए आम बगान तालाब पहुंचा जहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरण की विधि की गई।

जिसके बाद कलश यात्रा डी ब्लॉक होते हुए शक्ति मार्केट से गुजर कर बी ब्लॉक होते हुए मंदिर परिसर पहुंचा। जहां कलश की विधिवत पूजा अर्चना कर कलश की स्थापना की गई।

तीन दिवसीय समारोह के आयोजन में मुख्य यजमान मुकेश लाल यादव, राकेश यादव, जय प्रकाश सिंह, अनिल साव, संजय चौधरी, उमा शंकर यादव, सुमेश कुमार साव उर्फ गामा, सन्नी शर्मा, शंकर दयाल सिंह, पृथ्वी सिंह, कार्तिक साव, नीरज सिंह, सूरज साव, राहुल वर्णवाल, गुड्डू चौहान, सूरज कुमार, गौरव कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।