बी ब्लॉक दुर्गा पूजा पंडाल का अवध नारायण प्रसाद ने किया उद्घाटन

Local

भूली. भूली बी ब्लॉक में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का शुभ उद्घाटन झारखण्ड सरकार के पूर्व अपर सचिव सह कांग्रेस नेता अवध नारायण प्रसाद ने फीता काट कर शुभ उद्घाटन किया. इस अवसर पर पूजा समिति द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ और माता रानी का चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
पंडाल उद्घाटन के उपरांत अवध नारायण प्रसाद ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर की अनुकृति का भव्य पंडाल लगभग तैयार हो चूका था तब प्राकृतिक आपदा के कारण पंडाल गिर गया. लेकिन पूजा समिति के सदस्य और कारीगरों ने हौसला नही हारा और महज तीन दिन में पंडाल को बना कर तैयार कर दिया. इस हौसला के लिए सभी बधाई के पात्र हैँ.
अवध नारायण प्रसाद ने कहा कि माँ दुर्गा सभी पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें.


उद्घाटन कार्यक्रम में नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि माँ दुर्गा असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की जीत की प्रतिक हैँ. सभी को सत्य और न्याय के पथ पर चलने की प्रेरणा देती हैँ.
उक्त अवसर पर भूली ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार, अध्यक्ष डॉ अजीत चौधरी, शशि भूषण सिंह, पूर्व पार्षद अशोक यादव, सावन सुमन, पारस यादव, रौशन कुमार उर्फ़ मिंटू, प्रेम निषाद, रवि कुमार, दिनेश यादव, उपेंद्र यादव, गुड्डू पाण्डेय, अक्षत सहनी, पंकल कुमार, रंजय कुमार, नवीन सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *