कतरास। बाघमारा प्रखंड के मोहलीडीह पंचायत में मौलाना अबुल कलाम चौक के समीप जन आशीर्वाद पंचायत यात्रा के दौरान झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो का कई स्थानों पर ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा जयराम महतो को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति जन आशीर्वाद पचांयत यात्रा के माध्यम से पंचायत के बूथ स्तर पर लोगों का जागृत करने का अभियान चला रही है ।
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गिरिडीह लोकसभा के सभी पंचायत, गांव, बूथों का दौरा किया जा रहा है. लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागृत करना और झारखण्ड के अस्तित्व रक्षा को लेकर प्रतिनिधित्व देने की अपील की जा रही है।
जयराम महतो ने कहा कि झारखंड के चौबीस सालों में बहुत हुआ लूट अब लूट नहीं होगा लूट पर फुलस्टॉप लगेगा जब गांव का बेटा संसद में जायेगा।
लोगों को यह समझना होगा कि तेल सोना खनिज जैसे विषयों पर एक सांसद ही सवाल उठा सकता है और अपनी जमीन के साथ झारखंड के अस्तित्व को बचाने के लिए युवाओं को झारखंड के युवा साथियों को संसद जाना होगा और इसीलिए जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड में करीब छह सीटों पर हम लड़ेंगे । जिसकी घोषणा आने वाले कुछ समय में विधिवत कर दिया जायेगा।
मौके पर रिज़वान क्रान्तिकारी , दीपक रवानी, अजीत महतो, पंकज कुमार महतो, सद्दाम हुसैन, सुनिल रजक आदि मौजूद थे।
