खान निदेशक को फिर से पढ़ाई करनी चाहिए – ढुल्लू महतो
झारखंड सरकार पर साधा निशाना
कतरास। कतरास स्टेशन से दस जनवरी से डीसी ट्रेन परिचालन शुरू होने को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेसवार्ता किया। ढुल्लू महतो ने कहा कि डीसी ट्रेन चलने की खबर कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। खान निदेशक प्रभात कुमार से अनर्गल बयान दिलवा रहे हैं। प्रभात कुमार को फिर से पढ़ाई करने की जरूरत है। जिस मार्ग पर साढ़े चार हजार टन कोयला लेकर मालगाड़ी चलती है उस पर सवारी गाड़ी दो हजार टन से अधिक नही होता है। ऐसे में सवारी गाड़ी पर सवाल खड़ा करना ओछी मानसिकता है।
ढुल्लू महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अमितेश सहाय द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर खुली चुनौती देते हुए कहा कि अमितेश सहाय भ्रष्ट नेता हैं । धनबाद में जितना कोयला चोरी हुआ और अन्य अपराध हुआ है उसमे अमितेश सहाय और पूर्व एस एस पी संजीव कुमार का हाथ है। हेमंत सोरेन का नाम लेकर सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। अमितेश सहाय में औकात है तो सार्वजनिक जगह पर बात करे। कतरास में आकर जनता के बीच बात करे। सरकार में भी दम नही है कि ढुल्लू महतो को डरा कर चुप करा दे।
ढुल्लू महतो ने कहा कि न तो कभी अन्याय किया और न कभी अन्याय किसी के साथ होने दूंगा।