24 और 25 फरवरी को होगा भव्य आयोजन
कतरास। ईस्ट बसुरिया के रंगुनी पंचायत अंतर्गत शबरी आश्रम में श्रीराम भक्त शिरोमणि माता शबरी की जयंती अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को शबरी आश्रम में रामजीत भुइयां की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। आश्रम समिति और अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम 24 और 25 फरवरी को आयोजित की जायेगी।
इंद्रदेव भुइयां ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से बताते हुए कहा कि कार्यक्रम में कलश यात्रा, पूजा अर्चना, भंडारा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी। वहीं कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने सहमति जताई है वही टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, चंदनक्याती विधायक अमर बाउरी के साथ दुलाल बाउरी शामिल होंगे।

रामजीत भुइयां ने कहा कि समाज के युवा साथी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लें और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का काम करें।
बैठक में मुख्य रूप से आश्रम के महंथ चितरंजन दास, सीताराम भुइयां, राजेंद्र भुइयां, लखन भुइयां, दिलीप भैया, राजाराम भुइयां, राम अवतार भुइयां, जय कुमार, रॉबिन भुइयां, संतोष भुइयां, साधु शरण, गौरी कुमार उर्फ चिता आदि मौजूद थे।