भूली। भूली के नेहरू बालिका उच्च विद्यालय में कैंप लगाकर 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सुरक्षा पेंशन के तहत आवेदन जमा लिया गया। केंप का निरीक्षण सीओ शशिकांत सिंकर ने किया। शशिकांत सिंकर ने अधिकारियों और स्थानीय जन प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू से आवेदन को लेकर जानकारी ली। आवेदन त्रुटिपूर्ण न हो इसके लिए जमा लेने से पूर्व सभी कॉलम की जांच करने का निर्देश दिया।
रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने बताया की महिलाओं और पुरुषों को सम्मान निधि के तौर पर पेंशन देने के लिए लाभार्थियों से आवेदन लिया जा रहा है। इस केंप को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था। काफी लोग महिला और पुरुष आवेदन जमा कर रहे हैं।
भाजपा भूली मंडल महिला मोर्चा की महामंत्री आशा राय ने कहा कि विधवा और वृद्ध जनों के लिए पेंशन योजना उनके सम्मान रक्षा के लिए है। दर्जनों महिलाओं को जानकारी देकर कैंप तक लाया गया। जिससे कि महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।
कैंप में लोगों को सहयोग करने में महेश सिंह, गंगोत्री सिंह, विशु कुमार आदि ने सहयोग किया।
