रंगुनी में भक्तिमय गीतों पर रातभर झूमते रहे भक्त

Local

कतरास। ईस्ट बसुरिया के रंगुनी पंचायत अंतर्गत रंगुनी बंगाली बस्ती में मरुतनंदन हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय समारोह का गुरुवार को भंडारा के साथ समापन किया गया। भंडारा में भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। जिसमे रंगुनी और आस पास के क्षेत्र के भक्तगण शामिल हुए।


मरुतनंदन हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सफल आयोजन के बाद गुरुवार को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। माता की ज्योत निकाली गई और विशेष पूजा अर्चना के साथ भक्तिमय जागरण में हजारों भक्त संगीतमय गीतों में आनंद की डुबकी लगाते रहे।


भक्तिमय जागरण जय हो जागरण ग्रुप के द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी गई। गायिका श्वेता सिंह, सुरभी सिंह, कुमार बबलू , जागो यशस्वी ने अपने भक्ति गीतों से सभी भक्तों का मनमोह लिया।कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीत तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो के साथ जागरण का भक्ति सफर शुरू हुआ । जिसके बाद श्वेता सिंह, सुरभी सिंह के मधुर आवाज में भक्तो ने सुर सागर का आनंद लिया। भक्तिमय जागरण में गायकों का साथ ऑर्गन पर राजेश कुमार, नाल पर सनधीर कुमार , पेड पर सुदेश सिंह ने अपना संपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *