भूली. भूली “ए” ब्लॉक स्थित बाबा कामेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन किया गया। वही नई कमेटी गठन होने के बाद सभी लोग ने आगामी छठ पूजा के सफल आयोजन हेतु तैयारियों का मूल्यांकन करना और आपसी समन्वय को सुदृढ़ बनाना है। नई कमेटी का प्रयास है कि इस वर्ष का छठ पर्व पूरी सुरक्षा, सुव्यवस्था और गरिमा के साथ संपन्न हो। वही नई कमेटी के गठन में अध्यक्ष:- विजय सिन्हा, उपाध्यक्ष:- विश्वजीत सिन्हा कार्यकारी अध्यक्ष :- सोनू झा,
गौरव वर्मा, सचिव:- राजू झा, उपसचिव:- रोहित रवानी, सेतु सिंह, कोषाध्यक्ष:- सुरेंद्र यादव, अनीश सिंह, दीपक प्रमाणिक.
वही मेला प्रभारी:- सोंमत रवानी, रोहन प्रताप सिंह , नीरज सिंह, अभिजीत बैनर्जी, रवि झा आदि लोग मौजूद थे। और सभी मिलकर छठ माता का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने समाज की एकता एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।
