फ्यूशन फिट जिम का भव्य उद्घाटन

Local

@ विजय कुमार

बाघमारा. ईस्ट बसुरिया के बड़की बोआ सात नंबर स्थित तेतुलमारी भूली रोड में फ्यूशन फिट जिम का भव्य उद्घाटन झा मु मो नेता दिनेश महतो ने फीता काटकर किया.इस अवसर पर संचालक करण सिंह ने कहा कि के के फ्यूशन फिट जिम में ट्रेंड ट्रेनी द्वारा युवाओं को फिट रहने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कम शुल्क में बेहतर सुविधा उयलब्ध कराया गया है. स्वस्थ शरीर बनाने के लिए जरुरी है कि हम कुछ समय स्वयं पर खर्च करें. स्थानीय युवाओं के लिए फ्यूशन फिट बेहतर विकल्प होने वाला है.
वही महेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में युवा या तो मोबाईल के जकड में हैँ या नशा के गिरफ्त में है. युवाओं को नशा से दूर रखने और समाज के मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर जरुरी है कि युवा अपने जीवनचर्या में स्वस्थ रहने के टिप को अपनाये. फ्यूशन फिट उन युवाओं के लिए विशेष फायदेमंद होगा जो नशा से छुटकारा चाहते हैं. और अपने जीवन को स्वस्थ बनाना चाहते हैं.
फ्यूशन फिट जिम में युवाओं को कम शुल्क में बेहतर सुविधा उपलब्ध होगा. जिसके लिए या तो दूर जाना होता था या फिर उन्हें इन सुविधा से वंचित रहना पड़ता था. अब बोआ कला के आसपास के युवाओं को घर के नजदीक ही जिम करने की सुविधा मिलेगी.
फ्यूशन फिट जिम के उद्घाटन अवसर पर ईस्ट बसुरिया ओ पी प्रभारी रुपेश कुमार दुबे विशेष तौर पर शामिल हुए. उन्होंने इस पहल की सराहना की और बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *