धनबाद. झारखण्ड सरकार द्वारा नगर निगम चुनाव पिछले पांच वर्ष से नही कराने को लेकर नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने कहा कि नगर निगम का चुनाव नही होना आम जनता के साथ अन्याय है और यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. नगर निगम चुनाव नही होने से वार्ड स्तर पर विकास प्रभावित हो रहा है. स्थानीय जन प्रतिनिधित्व नही होने से क्षेत्र का समुचित विकास नही हो रहा है. लाभकारी योजनाओं के आम लोगों तक पहुँच कम हुई है. जन कल्याणकारी कार्य लगभग बंद है और विकास योजना अनियंत्रित है.
झारखण्ड सरकार को नगर निगम चुनाव को लेकर गंभीरता से विचार करना चाहिए. इस मुद्दे पर झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देश का पालन करना चाहिए. ताकि नगर निगम चुनाव से वार्ड स्तर तक विकास होगा और आम लोगों को योजना का लाभ मिलने में सहूलियत होगी.
