धनबाद। बी सी सी एल के एरिया 6 अंतर्गत गोंन्दुडीह खास कुसुंडा कोलियरी के नव नियुक्त परियोजना पदादिकारी निखिल बी त्रिवेदी का जनता श्रमिक संघ एरिया अध्यक्ष कमलेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में कुसुंडा एरिया की ओर से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।वही प्रबंधक द्वारा संघ के पदाधिकारियों को मजदूर समस्या का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया। वहीं संघ के द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुसुंडा क्षेत्र संख्या-6 के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश कुमार पासवान, क्षेत्रीय सचिव राजू कुमार सिंह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सोनू कुमार,कार्यकारी मुकेश कुमार सिंह ,गोनूडीह शाखा अध्यक्ष रामअयोध्या पासवान शाखा सचिव प्रमोद प्रसाद, विश्वकर्मा परियोजना शाखा अध्यक्ष बिनय कुमार,शाखा सचिव शिव शंकर चौहान, गोधर कोलियरी शाखा अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, शाखा सचिव मिथिलेश कुमार, ऐना कोलियरी शाखा अध्यक्ष संजय सोनार, शाखा सचिव पांडेश्वर सिंह, अलकुश कोलियरी शाखा अध्यक्ष चंदन हांडी, शाखा सचिव बद्री कुमार पासवान , धनसार सीएचपी शाखा अध्यक्ष राजकुमार सिंह, शाखा सचिव ललन प्रसाद साव, न्यू गोधर शाखा अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, शाखा सचिव विकास कुमार शर्मा , कुसुंडा क्षेत्र संख्या-6 शाखा समिति अध्यक्ष श्रवण कुमार,शाखा सचिव योगेश कुमार कुर्मी, अरविंद कुमार, अजय कुमार , मनोहर सिंह छोटेलाल चौबे, वीरेंद्र शाह, रामप्रसाद रजवार, राहुल सिंह, भोला कुमार, राजू कुमार साव, शिव शंकर वर्मा आदि सदस्यगण मौजूद थे।
