@ विजय कुमार
शबरी सेना के जिलाध्यक्ष नागेश्वर भुइयाँ ने किया था अखंड हरि कीर्तन का आयोजन
कतरास. ईस्ट बसुरिया के सात नंबर भुइयाँ धोड़ा में शबरी सेना के धनबाद जिलाध्यक्ष नागेश्वर भुइयाँ द्वारा श्री श्री अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसके पूर्णाहुति कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो शामिल हुए. जहां टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो का फूल माला पहनाकर भव्य तरीके से गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया.
मथुरा प्रसाद महतो ने अखंड हरि कीर्तन में शामिल हुए आशीर्वाद ग्रहण किया और प्रसाद ग्रहण कर लोगों को अखंड हरि कीर्तन के अवसर पर बधाई दी.
मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि भुइयाँ धोड़ा पिछड़ा क्षेत्र है. यहाँ नागेश्वर भुइयाँ के द्वारा अखंड हरि कीर्तन का आयोजन समाज में जागरूकता लाने के काम आएगा. लोगों को अपने धर्म संस्कृति से जुड़ कर रहना चाहिए और यह लोगों को जागरूक करने में सहायक होगा. ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समाज में होते रहना चाहिए.
मौके पर नागेश्वर भुइयाँ, विकास महतो, पंसस शंकर महतो, दयानंद महतो, रंजीत प्रसाद आदि मौजूद थे.