जनता मजदूर संघ श्रमिकों के हित में कार्य करने को प्रतिबद्ध – संजीत सिंह

Local

श्रमिकों के साथ छल कर रही प्रबंधन – विनोद सिंह

श्रमिकों की उपेक्षा को बर्दास्त नही किया जाएगा -नरेश सिंह

जनता मजदूर संघ का रिजनल हॉस्पिटल भूली में सम्मान समारोह

भूली. जनता मजदूर संघ का रिजनल हॉस्पिटल भूली में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष संजीत सिंह के अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में संजीत सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया.
जनता मजदूर संघ रिजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के नव नियुक्त पदाधिकारी और सदस्यों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया.


कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन पाल ने किया.
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश सिंह, क्षेत्रीय सचिव प्रेम नारायण सिंह, जे सी झा, करीम खान, कृपा शंकर सिंह, विजय यादव, अरुण सिंह, मोहम्मद आलमगीर आलम उपस्थित थे.
संजीत सिंह ने कहा कि जनता मजदूर संघ श्रमिकों के हित में कार्य करने को प्रतिबद्ध है. ज़ब भी श्रमिकों को किसी प्रकार की समस्या हुई तो जनता मजदूर संघ ने लड़ाई लड़ी है. सभी मजदूर साथी हमारा परिवार के तरह है.


क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश सिंह ने कहा कि जनता मजदूर संघ श्रमिकों के हित के लिए किसी भी प्रबंधक से टकराने को तैयार है. श्रमिकों के हित की अनदेखी होती है जनता मजदूर संघ उसकी लड़ाई लड़ी है. और श्रमिकों को उसका अधिकार दिलाया है. श्रमिकों की अनदेखी को कभी बर्दास्त नही किया जाएगा.
रिजनल हॉस्पिटल शाखा के सचिव विनोद सिंह ने कहा कि बी सी सी एल में रिजनल हॉस्पिटल एक समय महत्त्वर्ण अंग था. आज संसाधनों की कमी कर इसे बर्बाद और बंदी के कगार पर ला दिया गया है. श्रमिकों को बेहतर सुविधा यहाँ मिले इसके लिए प्रबंधन से मांग रखी गई है. श्रमिकों के आवास मुद्दा को जोरदार तरीके से उठाया गया है. बी टी ए प्रबंधक अगर श्रमिकों के हित की रक्षा करने में नाकाम रही तो श्रमिक एकता के सामने घुटना टेकना होगा. श्रमिक और प्रबंधन के बीच दलाली प्रथा को ख़त्म करना होगा. ताकि श्रमिकों के हित की रक्षा की जा सके.


कार्यक्रम में विजय दास, उपेंद्र नाथ तिवारी, भागवत तिवारी, विजय राम, शम्भूनाथ तिवारी, अजीत कुमार, राजेंद्र मंडल, गिरीश चौधरी, सरोज सिंह, मुनिरीका देवी, बप्पी दत्ता, ब्रजेश यादव, अजीत राम, हिमांशु कुमार राठौर, शिवराज कुमार पासवान, सुगी देवी, देवंती देवी, शुबेदु सेन गुप्ता आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राम नयन चौहान ने दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *