बाघमारा में विकास की गंगा राजनीतिक बदलाव से ही संभव – सूरज महतो

Local Politics

कतरास। बाघमारा में विकास की गंगा तभी बहेगी जब राजनीतिक बदलाव आयेगा। उक्त बातें जन शक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने एक जन सभा को संबोधित करने के दौरान कही।
जन शक्ति दल द्वारा पद यात्रा के बाद कतरास के सूर्य मंदिर के समीप जन सभा का आयोजन किया। इस दौरान झारखंड की पारंपरिक नृत्य संगीत के साथ सूरज महतो का अभिनंदन किया गया। सूरज महतो को 51 किलो का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
सूरज महतो बाघमारा विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में पिछले कई माह से जनता के बीच जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर बाघमारा में विकास को लेकर अपने संकल्प को मजबूत कर रहे हैं।


सूरज महतो ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाघमारा का समुचित विकास नहीं हुआ। बाघमारा की जनता मूलभूत सुविधा से वंचित रही और यहां के जनप्रतिनिधि ने कभी आम जनता की सुध नहीं ली। बाघमारा की जनता अब बदलाव चाहती है। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जब लोग मूल सुविधा से वंचित रहने की बात कहते थे तो लगता था कि कैसे बाघमारा के लोगों को ठगा गया। विकास के नाम पर सिर्फ अपनी तिजोरी भरी गई। अब आम जनता आनेवाले विधानसभा चुनाव में बदलाव चाहती है और अपना आशीर्वाद जन शक्ति दल को देकर हमारे हौसले को बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *