धनबाद. मॉडल फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड स्थित धनसार शोरूम में बोलेरो के नए मॉडल, neo bolero नए मॉडल और thar 3 door में महिंद्रा एरिया ऑफिस के अकाउंट्स हेड मनोज कुमार के साथ ग्राहकों, फाइनेंसर और ग्राहकों के साथ विधिवत लॉन्चिंग हुई। मनोज कुमार ने कहा महिंद्रा तीनों आकर्षक मॉडल बाजार में उतारा है जो ग्राहकों को लुभाएगा। हिमांशु मिश्रा जीएम सेल्स ने कहा बोलेरो महिंद्रा की रीढ़ है जिसे बॉस के नाम से जाना जा रहा है जो आने वाले त्योहारों में यह तीनों मॉडल काफी जोर पकड़ेगा। हिमांशु जैन सेल्स मैनेजर ने कहा पूर्ण रूप से फीचर के साथ अच्छे रिस्पॉन्स ग्राहकों को यह तीनों मॉडल देगी।

जितेंद्र कुमार एच आर मैनेजर ने कहा महिंद्रा शान की सवारी और जानदार सवारी है जो पूरे भारत में धूम मचा रही है। आधुनिकतम दौर में महिंद्रा एंड महिंद्रा लगातार मार्केट में अग्रसर हैं। तरह तरह के मॉडल के साथ ग्राहकों को लुभा रही है। ग्राहक महिंद्रा वाहन पर ट्रस्ट कर रही है इसी के निमित महिंद्रा ने बोलेरो के नए मॉडल , bolero neo नए मॉडल और thar 3 door में मार्केट में उतारा है। नए फीचर के साथ न्यू bolero ex showroom 7.99 से 9.69 लाख और न्यू bolero neo ex showroom 8.49 से 9.99 लाख में उपलब्ध है। वहीं न्यू bolero B4, BY और B8 और न्यू bolero neo N4, N10 और N11 में उपलब्ध है। आज न्यू बोलेरो को बॉस के नाम से जाना जा रहा है वहीं न्यू बोलेरो कोर मार्केटस के साथ कॉम्पैक्ट एस यु वी मार्केट में डिजर्व कर रही है। अनेक रंगों के साथ और खूबियों के साथ आने वाले धनतेरस और त्योहारों में धूम मचाएगी। इस मौके पर मॉडल फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड के चार्टर्ड अकाउंटटेंट मोहित राजगढ़िया, सेल्स जीएम हिमांशु मिश्रा, महिंद्रा फाइनेंस संदीप कुमार सिंह, राहुल कुमार चोला फाइनेंस भीम प्रसाद, एक्सेसरीज मैनेजर के एन झा, एच आर मैनेजर जितेंद्र कुमार, एल एम एम मैनेजर योगेश भगत , सेल्स मैनेजर हिमांशु जैन, उमेश प्रसाद, जितेंद्र यादव, समरेश श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, अभिषेक राज रंजन, रणजीत मंडल, संदीप सिंह, रोहित कुमार, अमित कुमार सिंह, दीपक चौबे, वीरेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह,राजू शुक्ला , सुनील देव, शशि वर्मा, चंदन रजक, मुकेश कुमार, सोहेल खान, प्रिया सिंह, निखत प्रवीण, प्रियंका कुमारी, मुस्कान कुमारी, कोमल कुमारी, जगदीश बौरी, चंद्रमा प्रसाद, भूषण सिंह, मुकुल प्रसाद, गोपाल सिंह, राजू राम, देवेश सिंह , संजय, इत्यादि उपस्थित थे।