अम्बेडकर विचार मंच ने राकेश किशोर का पुतला जलाया

Local


भूली. भूली के बी ब्लॉक अम्बेडकर चौक में अम्बेडकर विचार मंच के पूर्व अध्यक्ष नरेश पासवान के नेतृत्व में सिजेआई गवई पर जूता फेंकने के घटना के विरोध में राकेश किशोर का पुतला जलाया.
नरेश पासवान ने कहा कि सिजेआई गवई पर जूता से हमला करना सिर्फ एक व्यक्ति विशेष पर हमला नही है बल्कि संविधान पर हमला है. राकेश किशोर की गिरफ़्तारी हो और सजा मिले.


मोहन राम ने कहा कि जातिवादी सोच के कारण ही गवई जी पर हमला हुआ. अगर सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस सुरक्षित नही है तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेगा. राकेश किशोर पर सख्त कार्यवाई हो ताकि पिछडो अतिपिछडो का अधिकार और सम्मान सुरक्षित रहें. राकेश किशोर पर सख्त कार्यवाई नही हुआ तो जातिवादी विचार तेजी से बढेगा जो संविधान के लिए बड़ा खतरा साबित होगा.
मौक़े पर छोटू राम, ब्रजेश कुमार सिंह, वीरेंद्र पासवान, सुनील पासवान, विजेंद्र भारती, शिवचंद्र पासवान, बाबुलाल रजवार, चंदन राम, मंजय राम, रामदेव राम, राकेश कुमार, अजय पासवान, चितरंजन पासवान, वीरेंद्र रविदास, जमना पासवान, बबलू राम, उदय शंकर राम, मुंसी दास आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *