भूली। संत रविदास ने समाज को जागृत करने का काम किया और आज भी इसकी उतनी ही जरूरत है जितनी संत रविदास के काल में था। उक्त बातें नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कही।
लक्ष्मी देवी ने संत रविदास का आशीर्वाद लेने के उपरांत कहा कि संत रविदास ने समाज को जगाने और सामाजिक कुरीतियों से लड़े। आज भी समाज में जागृति लाने और कुरीतियों से लड़ने की जरुरत है। आज भी समाज में अशिक्षा भेदभाव है। दलितों पिछड़ों के लिए बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से अधिकार तो दिया लेकिन जागरूकता और अशिक्षा के कारण दलित वंचित पिछड़ा वर्ग के लोग समाज के हाशिए पर खड़े हैं। इस हालात को बदलने की जरूरत है और यह तभी संभव है जब संविधान में दिए गए अधिकार के तहत ही दलितों पिछड़ों के हाथों में सत्ता की बागडोर हों। जब दलित पिछड़ा समाज से कोई राजनीतिक पद पर बैठेगा तभी इस क्षेत्र में दलितों पिछड़ों और वंचितों का विकास होगा। और हम सामाजिक कुरीतियों से लड़ सकेंगे।
