सीता राणा का महिला कांग्रेस की धनबाद अध्यक्ष बनने पर पुटकी में भव्य स्वागत

Local

सीता राणा का पुटकी में भव्य स्वागत

धनबाद धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी का नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सीता राणा का पुटकी में भव्य स्वागत किया गया. फूल माला पहनाकर सीता राणा का स्वागत सम्मान किया गया. इसके साथ ही महिला कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की सुरुवात की.
सीता राणा करीब 17 साल से धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की धनबाद जिला अध्यक्ष हैँ. मौक़े पर जानकी देवी ने कहा कि सीता राणा जी कर नेतृत्व में महिला कांग्रेस मजबूत हुई है. और कांग्रेस के विचारधारा को जनता के बीच ले गई हैँ. सीता राणा जी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस बेहतर कार्य करेगी.
नीतू देवी ने कहा कि सीता राणा जी को पुनः धनबाद का अध्यक्ष बनाने पर अलका लाम्बा जी और गुंजन सिंह जी का आभार प्रकट करती हूँ. सीता राणा जी ने जिस ईमानदारी से कार्य किया उसके लिए शीर्ष नेतृत्व ने सीता राणा जी पर आस्था जताई है.
बधाई देने वालों में रिंकू कुमारी निखत परवीन, सुनीता देवी, अनीता देवी, साबो देवी, सोमा देवी, आदि शामिल थी.
सीता राणा ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. जिसके बाद वोट चोरी के खिलाफ अभियान की शुरुवात की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *