कतरास। कतरास के केशलपुर ग्रीन पार्क में विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक सागर महतो की अध्यक्षताe किया गया । विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधक युवाओं और किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। ग्रामीणों के जमीन पर परियोजना का ओबी का पत्थर युक्त मिट्टी गिरा कर पहाड़ और खाई बना रही है जमीन को बर्बाद करके छोड़ दे रहा है । इस जमीन पर ग्रामीण खेती कर के परिवार का पालन पोषण करता था। वर्तमान में प्रबंधन विस्थापितों को रोजगार की व्यवस्था तक नहीं किया। जबरन जमीन अधिग्रहण कर रैयती जमीन पर उत्खनन कर रहा है या ओबी डंप कर रहा है।
अमरदीप महतो ने कहा कि बैठक में इस सारे मुद्दे पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया है कि बीसीसीएल 75 फीसदी रोजगार स्थानीय प्रभावित युवाओं को नही देती है और परियोजना में ठेकेदारी काम विस्थापित परिवार को नही दिया जाता है और विस्थापित क्षेत्र में बाहरी ठेकेदार को काम दिया जाता है तो विस्थापित संघर्ष मोर्चा बाहरी ठेकेदार और कंपनी को विस्थापित क्षेत्र से खदेड़ने का काम करेगी। इसलिए कोलियरी क्षेत्र के तमाम विस्थापित गांव को एकता करने की जरूरत है नौजवानों से अपील है कि एकता और संघर्ष के बल पर ही शोषण मुक्त हो सकते हैं बीसीसीएल माफिया गठजोर के लूट तंत्र को समाप्त करना है।
बैठक में सुनील कुमार महतो ने कहा कि विस्थापित संघर्ष मोर्चा प्रबंधन के तानाशाही रवैया के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी और प्रबंधन का चक्का जाम करेगी।
,बैठक में रॉबिन महतो , दिलीप महतो, उमेश सिंह, विक्की प्रमाणिक, विजय दास, श्याम पांडे , पवन कुमार, पप्पू प्रमाणिक,, बिट्टू महतो, विशाल महतो, अर्जुन कुंभकार, विक्रम कुमार, मुकेश साहू , छोटू महतो, चंदन महतो, वीरू महतो , जय महतो, सत्यजीत महतो, विक्रम महतो, गौतम कुमार, हेमंत महतो, विकी साव, शिवा कुमार, राहुल बाउरी, रोहित महतो आदि शामिल थे।
