विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहता हूं – चंद्रप्रकाश चौधरी

Local Politics

कतरास : धनबाद जिला के महुदा में बहुप्रतिक्षित रेलवे अन्डर पास की माँग पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाईन किया शिलान्यास I एनएच – 32 मुख्य सड़क महुदा और मुरूलिडीह गाँव के बीच स्थित पदुगोड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास बनने वाले अन्डर पास का पीएम मोदी के द्वारा ऑनलाईन लोकार्पण करने के अवसर पर महुदा रेलवे मेदान मे भव्य समारोह का आयोजन किया गया I जिसमे मुख्य अतिथी गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, जिला परिषद धनबाद के अध्यक्ष शारदा सिंह, जिप सदस्य आशा देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष रींकु देवी, डीएन आद्रा राजेश कुमावत , एडीईएन महुदा सुशील अहिरवार, डॉ० पीके रजक, मुखिया महेश कुमार पटवारी, सुर्यकान्त महतो, बदरूद्दीन अन्सारी, रामेश्वर महतो उर्फ बॉबी, सम्पद घोषाल, दिनेश प्रमाणिक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैखर सिंह, विकास अग्रवाल, नरेश महतो, रामा शंकर तिवारी, पंसस अजय कुमार दास, उगा कुमारी, सहित महुदा रेलवे के सभी अधिकारी व कर्मी, आरपीएफ, महुदा पुलिस, आदि मौजुद थे । मंच का संचालन सीए चन्द्र भुषण ने किया ।
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय लोगों के बहुप्रतीक्षित मांग को आज पूरा किया है। गिरिडीह क्षेत्र के विकास को लेकर खास कर सड़क और रेलवे सुविधा को लेकर कई योजना का प्रस्ताव मेरे द्वारा दिया गया है। कई योजनाओं का लाभ गिरिडीह क्षेत्र के निवासियों को मिला है। आगे भी जन कल्याण की योजना को लेकर कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरस्कृत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *