गया। गया के आर०आर०पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान परियोजना कार्य की प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय परिसर में विज्ञान के शिक्षक निरज सर और अनीष सर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा छ:से नौ के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने परियोजना कार्यकर्ताओं का विशलेषण किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राजेश रंजन सिंह नवीन सर बच्चों का उत्साह वर्धन करते नज़र आए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विद्यालय के कुमार संजय ने बताया की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में विज्ञान परियोजना का प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऐसे आयोजन से छात्रों को विषय की जानकारी पुष्ट होती है। विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों के बौद्धिक क्षमता बढ़ाने को लेकर लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है।
