भूली. नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने धनतेरस और दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि धनतेरस स्वास्थ्य की देवी हैँ और दीपावली श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है. सत्य और न्याय के प्रतिक श्रीराम के अयोध्या आगमन पर दीपोत्सव मनाया जाता है. यह अंधकार को मिटा कर प्रकाश लाने का पर्व है. यह जीवन में भी सत्य और न्याय के प्रकाश से अहंकार और अन्याय के अंधकार को मिटाने का प्रतिक है.
समस्या देशवासियों को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक बधाई.
