कतरास। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा धनबाद महानगर के उपाध्यक्ष जलाल अंसारी ने कतरास के अंगारपथरा में प्रेस वार्ता कर 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर्ल के उद्घाटन और बलियापुर में सभा कार्यक्रम को लेकर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में देश विकास किया है। प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से धनबाद का अल्पसंख्यक वर्ग स्वागत करेगा। धनबाद के सभी हिस्सों से खास कर कतरास, अंगारपथरा, लोयाबाद आदि क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सभा mr शामिल होंगे।
मौके पर मो. महफूज अंसारी, मो.हासिम, मो. समसाद, मो. सहनवाज़, मो. समसुद्दीन, मो. सरफुदीन, मंटू सिंह, मो.खुर्शीद, मो. निसार, मो. सकिल आदि शामिल थे।
