धनबाद. मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेशवर प्रसाद कुशवाहा ने दीपावली पर समस्त झारखण्ड वासियों को बधाई देते हुए कहा कि दीपावली श्रीराम के अयोध्या आगमन के अवसर पर मनाया जाता है. दीपावली सत्य व न्याय का प्रतिक भी है. हमें अपने जीवन में सत्य और न्याय के साथ चलना चाहिए. दीपावली हमारी पारम्परिक संस्कृति का अटूट भाग है. जिससे जुड़े रहने की जरुरत है. दीपावली स्वदेशी उत्पादों के साथ मनाया जाना चाहिए ताकि स्थानीय बाजार मजबूत हो और यह राष्ट्र की मजबूती में अपना योगदान दें सके.
समस्त झारखण्ड वासियों को धनतेरस और दीपावली की ढेरों शुभकामनायें
