तैंतीस साल में तीन उपलब्धि नहीं गिना सकते धनबाद के माननीय – सीता राणा
धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिला सचिव सह सिंदरी विधानसभा प्रभारी हेमंती जयसवाल ने सिंदरी विधानसभा के तिलैया में बैठक कर महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान जिलाध्यक्ष सीता राणा और टुंडी विधानसभा प्रभारी नूतन विश्वकर्मा मौजूद रहीं।
हेमंती जयसवाल ने मौके पर कहा कि जन से जुड़ाव ही संगठन के मजबूती का अनिवार्य शर्त है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर गांव शहर के बूथ स्तर पर महिलाओं से संपर्क कर रही हूं। कांग्रेस पार्टी के विचारधारा के साथ राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर महिलाओं को बता रही हूं। साथ ही महिलाओं से जुड़ी समस्या से अवगत हो रही हूं।
तिलैया में महिलाओं से चर्चा की और ऐसा कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
एक सवाल के जवाब में जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि धनबाद में लंबे समय से भाजपा सत्ता में रही है और आज धनबाद में सुविधा का अभाव का रोना एक जनप्रतिनिधि के द्वारा किया जा रहा है तो आम जनता को यह समझना होगा कि भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद धनबाद की जनता पानी की समस्या और प्रदूषण के बीच जीवन बसर कर रही है।
सीता राणा ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि धनबाद की जनता के लिए पिछले दस साल या तैंतीस साल में जनता के लिए क्या किया कि आज पानी का रोना रो रहे हैं। अपने कार्यकाल की धनबाद के लिए तीन उपलब्धि नहीं बता सकते। धनबाद से जन सुविधा को छीन लिया गया और वे मौन रहे। धनबाद का विकास चाहिए तो विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।