प्रधानमंत्री ने धनबाद को दिया योजनाओं का सौगात

Local Politics

प्रधानमंत्री ने दिया अबकी बार चार सौ पार का नारा

धनबाद। धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने धनबाद के सिंदरी खाद्य कारखाना भव्य उद्घाटन किया। और करीब 36 हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया। उससे पहले प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने सभी का अभिवादन हाथ हिला कर किया। इस दौरान जय श्री राम का नारा लगता रहा। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर उद्घाटन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद में आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए धनबाद जिला के अलावा अन्य क्षेत्रों के सांसद विधायक और भाजपा समर्थक पधारे। कार्यक्रम में झारखंड की संस्कृति से जुड़ा नृत्य संगीत के माध्यम से आगंतुकों का उत्साह बढ़ाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सभा में मौजूद लोगों का आभार जताया। और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अबकी बार चार सौ पार का उदघोष किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चो के भविष्य निर्माण को लेकर आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार बच्चो का भविष्य सुरक्षित है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना भर रह गया है । कोई भी अच्छा काम करो तो उसका विरोध करने लगेगा। प्रधानमंत्री ने कोरोना काल को संदर्भ लेकर कहा कि जब देश के गरीब लोगों को मदद की जरूरत थी तब अस्सी करोड़ गरीबों को अनाज दिया। मगर गरीबों के घर चूल्हा जले यह इंडी वालो को नही पचा।

विजय संकल्प महारैली में धनबाद और अन्य जिलों के प्रतिनिधि और समर्थक शामिल हुए। धनबाद जिला किसान मोर्चा के महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वागत और उनके शब्दो का लाभ लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में भूली बस्ती से महिला पुरुष शामिल हुए। जिनका मूल काम किसानी है।

प्रधानमंत्री के विजय संकल्प महारैली में बाघमारा से सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल होने वाले सीताराम प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आगामी लोकसभा चुनाव में चार सौ सीट में झारखंड से सभी सीट भाजपा जीतेगी। यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया उसे एक एक कार्यकर्ता सच साबित करेगा।

विजय संकल्प महारैली में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए और अपने चहेते नेताओं के साथ तस्वीर लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को आतुर थे। प्रधानमंत्री के संबोधन को बड़े बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *