कतरास। तेतुलमारी थाना परिसर में महा शिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का संचालन मदन ठाकुर ने किया। शांति समिति की बैठक में सदस्यों का परिचय के बाद सदस्यों ने शांतिपूर्ण महा शिवरात्रि पर्व को लेकर अपना विचार साझा किया। महा शिवरात्रि के अवसर पर शिवालय से झांकी निकालने वालों के लिए रूट की जानकारी साझा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी ने कहा कि महा शिवरात्रि के अवसर पर जिन मंदिरों से झांकी निकलती है वहां के सदस्य रूट तय कर पूरी जानकारी थाना को उपलब्ध कराएं। महा शिवरात्रि के अवसर पर कोई भी भ्रामक खबर, भ्रामक सामग्री अफवाह के तौर पर या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिखे तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। महा शिवरात्रि को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाय। प्रशासन सभी पूजा समिति को पूर्ण सहयोग करेगी।
मौके पर सअनी अभिराम सिंह, मुखिया अशोक ठाकुर, पूर्व पार्षद छोटू सिंह, बिरजू बाउरी, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, शिवप्रसाद महतो, पंकज सिंह,सरोज वर्मा, श्रवण वर्मा,अवधेश सिंह, राजू निषाद, चंदन महतो, गंगाधर महतो, रीता देवी, कौशल्या देवी, सुमा देवी, घंटू त्रिगुनाईत आदेश शामिल थे।
