धनबाद। धनबाद के तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर रेलवे क्लब में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्गाहतान गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने किया। शिविर में लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। वही मरीजों को जरूरत के अनुरूप दवा वितरण किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर के साथ अन्य जांच किया गया।
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए चिकित्सकों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करने में ऐसे आयोजनों की अहम भूमिका होती है।
धनबाद के जाने माने दंत चिकित्सक डॉ विकास कुमार ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया। जांच के दौरान जिन लोगों को दवा की जरूरत महसूस की गई उन मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
डॉ विकास कुमार ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। कई बीमारी समय पर पता चलने से पूरी तरह ठीक हो सकता है। जागरूक रहने से समय समय पर कुछ जांच कराते रहना चाहिए ताकि बीमारी का पता समय पर लग सके और समुचित इलाज हो सके। 45 उम्र के बाद थोड़े अंतराल पर स्वास्थ्य जांच जरूर कराना चाहिए।
