भूली। भूली में कई स्थानों पर काली पूजा धूमधाम से मनाया गया। भूली बी ब्लॉक में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा मां काली की पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मंगलवार को धनबाद नगर निगम के निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, स्वेता किन्नर, बबलू पासवान आदि शामिल हुए और मां काली का आशीर्वाद लिया। पूजा समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत मां की चुनरी ओढ़ाकर किया गया। अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में काली पूजा और दीपावली की शुभकामना दी।
कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन पाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संतोष सिंह ने किया।
मौके पर अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, जितेंद्र चंद्रवंशी, अरुण कुमार मंडल, नेहा सिंह, सरजू शर्मा, ब्रजेश सिंह, सुरेश भुइयां, पवन कुमार पासवान, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।
