यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 13 वां अधिवेशन
भुरकुंडा में जूते बीसीसीएल, ईसीएल और सीसीएल के प्रतिनिधि
धनबाद। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 13 वां अधिवेशन भुरकुंडा के रिवरसाइड स्थित ऑफिसर हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें कोल इंडिया के बीसीसीएल, ईसीएल और सीसीएल के प्रतिनिधि शामिल हुए।
यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के कुसुंडा एरिया अध्यक्ष छोटू राम के नेतृत्व में धनबाद के प्रतिनिधि ने भाग लिया।
यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि एटक से सम्बद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के 13 वां अधिवेशन में मजदूर हितों की लड़ाई लड़ने और मजदूरों के हक और अधिकार को लेकर संगठित रूप से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति का चरणबद्ध तरीके से विरोध दर्ज कराने को लेकर गंभीर चर्चा हुई।

बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के मजदूर विरोधी नीति का खामियाजा श्रमिक भुगत रहे हैं। आउटसोर्सिंग नीति के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों का गलत दोहन और मजदूरों का शोषण भी हो रहा है। जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।
यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन रीजनल हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष बृजेंद्र यादव भी मौजूद थे।