वोट चोर को जनता सबक सिखाएगी – सीता राणा

Local Politics

धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी द्वारा सिंदरी विधानसभा में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। सिंदरी के3 शहरपुरा में धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा का मधु फिलिप्स के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। फूलमाला पहनाकर भव्य तरीके से सीता राणा पुनः जिलाध्यक्ष बनने पर खुशी व्यक्त किया गया। साथ ही वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
मौके पर सीता राणा ने कहा कि किसी भी सरकार की सफलता का मापक जनता का भरोसा होता है जिसे वर्तमान भाजपा सरकार ने वोट चोरी कर जनता का भरोसा खो दिया है और इसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। वोट चोरी की सरकार को जनता सबक सिखाएगी। आदरणीय राहुल गांधी जी ने वोट चोरी को उजागर कर दिखाया कि कैसे भाजपा सरकार जनता के अधिकार को गलत तरीके से प्रयोग कर सत्ता पर कब्जा किया।


सीता राणा ने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अलका लांबा जी और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय गुंजन सिंह जी ने निर्देशानुसार चलाया जा रहा है और इसमें आम लोगों की सहभागिता को बढ़ाना है, जागरूक करना है और संगठित करना है।
मौके पर रूबी खातून, नीतू देवी, निखत परवीन, रीना राय, मंगला सेन, वर्षा सेन, रूमा दत्ता, आलिया खान, लक्ष्मी सिंह, रेणु यादव, मानिक चंद्र , रीता सिंह आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *