धनबाद। ओबीसी महासभा द्वारा धनबाद के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा महानगर के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्रवण राय का भव्य स्वागत किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सतेंद्र यादव ने की। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि योगेंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धनबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने किया।
सम्मान समारोह में ओबीसी महासभा के सदस्यों ने श्रवण राय को पुष्प गुच्छ भेंट किया और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए श्रवण राय ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए मजबूत संगठन की जरूरत के साथ जागरूक होने की जरूरत है। आपकी संख्या बल क्या है इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता बल्कि आप अपने संख्या के साथ कितना संगठित हैं यह मायने रखता है। अगर समाज संगठित नहीं है तो उस समाज का विकास नहीं होता और धीरे धीरे समाज में हाशिया पर खड़ा हो जाता है।
श्रवण राय ने कहा कि समाज कोई भी हो संगठित रहना जरूरी है तभी आपको आपका अधिकार और सम्मान मिलेगा।
सम्मान समारोह कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में नागरिक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बालेश्वर कुशवाहा, टाइगर फोर्स के मीडिया प्रभारी कैलाश गुप्ता, जगदीश प्रसाद राय, अशोक गुप्ता, आशा राय सहित ओ बी सी समाज के नेतृत्वकर्ता उपस्थित थे।