युवाओं ने संभाली तालाब की सफाई की कमान

Local

घाटों की सफाई और जलकुंभी हटाने में जुटे स्थानीय युवा, पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल

धनबाद : चार दिनों का महापर्व शनिवार से शुरू होगा। जिसके लिए बाजार में अब भीड़ दिखनी शुरू हो गयी है। नियम निष्ठा का महापर्व छठ पर्व मनाने लोगों की टोली बाहर से अपने घर आने लगे है। शनिवार को नहाय खाय से सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा शुरू होगी। चार दिनों के इस महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। छठ घाटों की साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। छठ घाटों की सफाई करने युवाओं की टोली भी जुट गयी है। युवाओं ने आम बगान स्थित छठ तालाब की साफ सफाई की। पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव की देखरेख में चल रहे साफ-सफाई कार्य में हरेक तालाबों पर सफाई का काम चल रहा है। तालाब में भारी मात्रा में जलकुंभी जमा हो गई थी। स्थानीय युवाओं की टोली ने स्वयं जलकुंभी हटाने का काम किया है ताकि त्योहार सुचारु रूप से मनाया जा सके। छठ घाट जाने वाले रास्ते पर स्वच्छता चलाकर साफ सफाई की। तालाब के किनारे मोरम बिछाया, ताकि छठ व्रत क्यों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। युवाओं की टोली सुबह से ही घाटों की सफाई में जुटी रही। उन्होंने घाटों की दीवारों और सीढ़ियों पर सुंदर रंगाई-पुताई कर उन्हें आकर्षक रूप दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर उत्साह का माहौल बन गया है। इस अभियान में सुनील यादव,सुजीत चौधरी, पप्पू साव, जे डी शर्मा, टिंकू यादव,सागर साव सहित कई युवा सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *