धनबाद। धनबाद के पुराना बाजार स्थित महावीर स्थान में एएसजी आई हॉस्पिटल धनबाद के सौजन्य और समाजसेवी संदीप कौशल , अकरम रजा और अनिल जैसवाल के सहयोग से 5 मार्च को निःशुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
समाजसेवी संदीप कौशल ने बताया कि धनबाद नगर निगम के वार्ड 19 अंतर्गत महावीर स्थान में एएसजी के सौजन्य से आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया है। 5 मार्च को सुबह दस बजे से चार बजे तक शिविर का लाभ लिया जा सकता है। शिविर में वैसे लोगों को जिन्हे मोतियाबिंद की समस्या है उनका आयुष्मान भारत के तहत आधार कार्ड, राशन कार्ड और हेल्थ कार्ड रहने पर निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। निःशुल्क आंख जांच शिविर में लोग अपनी आंखो की जांच करा सकते हैं। शिविर को लेकर 6206987700 पर संपर्क कर सकते हैं।
संदीप कौशल ने बताया कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। धनबाद निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के तहत अलग अलग चिकित्सों के माध्यम से लोगों को लाभ दिया जा रहा है। आगे भी शिविर का आयोजन जारी रहेगा।
