धनबाद। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बड़ी पार्टियों ने प्रत्याशियों के एलान के साथ चुनावी रणनीति पर कार्य चालू कर दिया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने मंगलवार को चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र के लालपुर बस्ती का दौरा किया। लक्ष्मी देवी स्थानीय लोगों से मिली और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समर्थन और आशीर्वाद मांगा।

लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद लोकसभा के प्रतिनिधि ने पिछले एक दशक में जन हित मुद्दो पर कुछ नही किया। जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित रही है। नागरिक सुविधा वाले योजना एयरपोर्ट, एम्स, रेलसेवा धनबाद से कट गया। अगर ये सुविधा धनबाद को मिलती तो हजारों लोगों को रोजगार मिलता। लेकिन यहां के प्रतिनिधि ने मौन साध कर जनता को बदहाली के आग में झोंक दिया।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो नागरिक सुविधा को प्राथमिकता देंगी।