धनबाद। धनबाद के पुराना बाजार स्थित महावीर स्थान में एएसजी आई हॉस्पिटल धनबाद के सौजन्य और समाजसेवी संदीप कौशल , अकरम रजा और अनिल जैसवाल के सहयोग से 5 मार्च मंगलवार को निःशुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन किया गया।
समाजसेवी संदीप कौशल ने बताया कि धनबाद नगर निगम के वार्ड 19 अंतर्गत महावीर स्थान में एएसजी के सौजन्य से आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया । सुबह दस बजे से चार बजे तक शिविर का लाभ लोगों ने लिया। शिविर में वैसे लोगों को जिन्हे मोतियाबिंद की समस्या देखा गया है उनका आयुष्मान भारत के तहत आधार कार्ड, राशन कार्ड और हेल्थ कार्ड रहने पर निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन ए एस जी आई हॉस्पिटल में। निःशुल्क किया जायेगा।
संदीप कौशल ने बताया कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। शिविर में सैकड़ों लोगों ने आंख जांच का फायदा लिया। शिविर में ए एस जी आई हॉस्पिटल के चिकित्सक और सहायक स्टाफ ने सहयोग दिया।