धनबाद। झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला कार्यालय में युवा मोर्चा जिला समिति कि एक बैठक धनबाद जिला अध्यक्ष गुलाम कुरैशी की अध्यक्षता में एवं जिला सचिव सावन सुमन के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक में धनबाद जिला युवा मोर्चा समिति के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा किया गया तथा आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूती से पूरे धनबाद जिले में तैयारी करने हेतु सभी पदाधिकारियों को दिशानिर्देश किया गया ।
साथ ही धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में केंद्र सरकार के खिलाफ न्याय मार्च निकालने हेतु युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारीयो को उचित दिशानिर्देश देते हुए सभी प्रखंडों में तेजी बनाने को लेकर जोर दिया गया।
मौके पर मुख्य रूप से संयुक्त सचिव रवि कुमार, मनोज रविदास, संदीप हांसदा, मों आतउर रहमान, तबरेज अंसारी, संजय सोरेन, रियाज अंसारी, रंजन यादव, डब्लू राजवार, हरिपथ राजवार, अब्दुल कलाल, समीर शेख एवं कई पदाधिकारी उपस्थित थे!
सावन सुमन ने बताया कि आनेवाले चुनाव में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण रहेगी। केंद्र की तानाशाही सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है। जिसका ज़बाब युवाओं द्वारा दिया जायेगा। केंद्र सरकार के खिलाफ न्याय मार्च में युवाओं की बड़ी भागीदारी होगी। हम सभी मोर्चे पर कार्य कर रहे हैं।