@ विजय कुमार
गंगा गौशाला का 106 वाँ स्थापना दिवस
सवा लाख हनुमान चालीसा का होगा पाठ
9 नवंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन
बाघमारा। कतरास के गंगा गौशाला में प्रेस वार्ता का आयोजन कर गंगा गौशाला का 106 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर ग्यारह दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव के आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
गंगा गौशाला के अध्यक्ष अनिल डोकानिया ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा गौशाला के 106 वीं स्थापना दिवस पर ग्यारह दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। साथ ही 9 को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि शामिल होंगे। गोपाष्टमी महोत्सव के सभी दिवस पर भव्य भंडारा का आयोजन होगा। जिसमें सभी गौ भक्तों को प्रसाद ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोगों का सान्निध्य प्राप्त होगा।
वहीं एन ए चौधरी कोषाध्यक्ष ने कहा कि गोपाष्टमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में गौ भक्त भक्तिभाव से शामिल हों और गोपाष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए तुलादान करें।
प्रेसवार्ता के दौरान महेश अग्रवाल, कृष्ण कन्हैया राय , कमलेश सिंह, आनंद खंडेलवाल, राजन, विष्णु चौरसिया, राजेश स्वर्णकार,दिलीप अग्रवाल, सुमीत, सुमित खंडेलवाल, मनोज गुप्ता, डाॅ. मधुबाला, उदय कुमार आदि मौजूद थे

