धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में धनबाद के बैंक मोड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रधान कार्यालय के बाहर इलेक्टरोल बॉन्ड पर एसबीआई की भूमिका पर विरोध प्रकट किया गया जिला अध्यक्ष ने कहा की एसबीआई जानबूझकर मोदी के चंदे के धंधे को छुपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में समय मांग रही है जबकि आज कंप्यूटर का समय है एक क्लिक में सारे डेटा सामने आ जाते हैं ऐसी स्थिति में जून महीने में एसबीआई के द्वारा डाटा उपलब्ध किया जाना यह स्पष्ट दिखता है की दाल में कुछ काला है जिसको की एसबीआई छुपाना चाहती है अगर एसबीआई इस डाटा को जाहिर कर देती है तो निश्चित रूप से इस सरकार को कितना धन अवैध रूप से मिला है वह लोगों को पता चल जाएगा जिसका असर मोदी जी को डर है कि इस चुनाव में नहीं पड़े इसीलिए स्टेट बैंक मोदी जी को बचाने के लिए इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से जो चंदा आया है उसका डिटेल देने में आनाकानी कर रही है क्या यह एसबीआई अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नहीं साहब बचाओ इनिशिएटिव कम्पनी बन गया है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन है हम जनता को यह बताना चाहते हैं कि किस तरह से पीएसयू का दुरुपयोग इस सरकार के द्वारा हो रहा है किसका-किसका कितना धन इलेक्ट्रोल बंद के माध्यम से मोदी जी को मिला है इसका खुलासा होना ही चाहिए देश की जनता को यह जानने का अधिकार है
इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी बोकारो जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामा राउत सतीश रजक जोगिंदर सिंह जोगी सतपाल सिंह ब्रोका लक्ष्मण पप्पू पासवान नवनीत नीरज रविरंजन सिह माधो सिंह प्रीतम रवानी अक्षेयवर प्रसाद गुडड खान संजय जयसवाल प्रभात सुरोलिया राजु दास राम दुलारी देवी मंटू दास मृत्युंजय सिंह अवधेश पासवान सौकत खान विनोद शर्मा जितेश सिंह आशिश सिन्हा नवीन पासवान जितेंद्र अग्रवाल शाहिद परवेज सहित जिले के अन्य सैंकडो कांग्रेसी उपस्थित थे
