निचितपुर टाउनशिप के चौहान पट्टी के दर्जनों घर में घुसा बरसात का पानी

Local

@ विजय कुमार

तेज बरसात से नारकीय हुआ जनजीवन

लाखों का सामान का हुआ नुकसान

बाघमारा। कतरास के मोहलीडीह पंचायत के निचितपुर टाउनशिप में गुरुवार को दोपहर से देर रात तक हुई बरसात से आम जनजीवन नारकीय हो गया। निचितपुर टाउनशिप के चौहान पट्टी में दर्जनों घर में बरसात का पानी घुस गया। जिससे लाखों का सामान बरबाद हो गया।
स्थानीय अशोक वर्मा ने बताया कि तेज बरसात होने से दर्जनों घर में बरसात का पानी भर गया जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।

जल निकासी का बेहतर प्रबंध नहीं होने के कारण ही बरसात का पानी घरों में भर गया। गुरुवार को दोपहर से शुरू हुआ बरसात देर रात तक होता रहा । जल निकासी का प्रबंध नहीं होने के कारण बरसात का पानी निचले हिस्से के घरों में भर गया। लोग अपने जरूरी सामान को बचाने के लिए जद्दोजहद करते दिखे।
पानी भरने के स्थिति में लोग भयभीत दिखे। बच्चों को सुरक्षित करने और घरों के जरूरी सामान को बचाने में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *