जमीन धंसी घरों के दीवार में पड़ा दरार

Local

@ विजय कुमार

दहशत में आए लोग, घर छोड़ निकले

बीसीसीएल प्रबंधन ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

विस्थापन की मांग

बाघमारा। बाघमारा के कतरास छाताबाद में बीसीसीएल के एरिया 3 अंतर्गत बड़ा हादसा होने से बच गया। शुक्रवार को छाताबाद में तेज आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया। जमीन धंसने लगी और घर के दीवारों में दरार दिखने लगा। घर में रह रहे लोग चीख पुकार करते हुए घर से बाहर निकल आए।
भुक्तभोगी मेवालाल चौहान ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि तेज आवाज के बाद जमीन धंसने लगी है। जब मेवालाल चौहान अपने घर के पास पहुंचे पाया कि घर का जमीन धंस गया है और दीवारों में दरार पड़ गई है।

मासूम खान ने कहा कि तेज आवाज से जमीन धंसने और घरों में दरार पड़ने से लोग दहशत में हैं। घर का सामान निकाल कर सुरक्षित ठिकाना पर प्रभावित लोगों को रखा गया है। बीसीसीएल के प्रबंधक निरीक्षण किया है। हमारी मांग है कि बीसीसीएल प्रबंधन प्रभावित परिवार को मुआवजा दे और विस्थापन नीति का लाभ दे।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद बीसीसीएल के सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
चर्चा है कि जहां जमीन धंसने की घटना हुई है उसके नीचे बीसीसीएल का माइनिंग कार्य किया गया था लेकिन बालू की भराई सही से नहीं किया गया जिसके कारण अब जमीन धंस रही है। स्थानीय लोग दहशत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *