@ विजय कुमार
तेतुलमारी। बाघमारा प्रखण्ड के बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत मगध सम्राट जरासंध के जयंती अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले मगध सम्राट जरासंध की जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मगध सम्राट जरासंध की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर शिव की विशेष पूजा की गई। खिचड़ी भोग का प्रसाद वितरण किया गया। समारोह में आगंतुक अतिथियों का अंगवस्त्र व तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज में शिक्षा और सामाजिक बदलाव के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के धनबाद जिला महिला प्रकोष्ठ की संयोजक रजनी रवानी ने कहा कि समाज में शिक्षा के बल पर ही बदलाव और सामाजिक विकास हो सकता है। समाज को संगठित और जागृत करने के लिए ऐसे आयोजन की लगातार आवश्यकता है।
अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के धनबाद जिला अध्यक्ष विनोद रवानी ने कहा कि मगध सम्राट जरासंध जयंती समारोह के आयोजन में शामिल सभी अतिथियों और गणमान्य सदस्यों का स्वागत है। मगध सम्राट जरासंध के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिव पूजा के साथ खिचड़ी का भंडारा किया गया। समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए कार्य करने वालों और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। मगध सम्राट जरासंध जयंती समारोह चंद्रवंशी समाज को मजबूत करने संगठित करने और समाज के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
मौके पर सुभाष रवानी सांसद प्रतिनिधि,रजनी रवानी जिला महिला संयोजक, विनोद रवानी जिला अध्यक्ष,
संतोष रवानी जिला महामंत्री,अजय रवानी जिला कोषाध्यक्ष,रूप देव रवानी, पंचायत समिति सदस्य तरगा संजय रवानी,कृष्णा रवानी बाघमारा प्रखंड महामंत्री,मुकेश रवानी, गोपाल रवानी, रमेश रवानी, नागेंद्र रवानी, संतोष रवानी,दिलीप रवानी,विकास रवानी,सुनील रवानी,मुटुकधारी धारी रवानी,पप्पू रवानी आदि मौजूद थे.

