कतरास। कतरास स्टेशन जाने वाले रोड में एक गाय की सेवा सामाजिक कार्यकर्ता निमाई दा ने अपने पहल पर कराई। निमाई दा ने बताया कि गाय काफी कमजोर थी और अपने पांव पर खड़ा नहीं हो रही थी। गाय की स्थिति को देखते हुए तत्काल पशु चिकित्सक को बुलाया गया गाय का समुचित इलाज किया गया।
निमाई दा ने बताया कि गाय की सेवा हमारा लक्ष्य है। हम आम लोगों से भी अपील करते हैं कि जहां भी हो गाय की सेवा करें। लावारिश गाय बीमार दिखे तो उसकी देखभाल करें ।
मौके पर रामचंद्र, मनोज यादव , अखिलेश यादव, हिमांशु कुमार मौजूद थे।

