@ विजय कुमार
बाघमारा। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री नाथ, प्रीतम कुमार रवानी PMW, BTT बलदेव महतो, एवं सहियाओ के द्वारा प्रभात फेरी कर कुष्ठ रोगी खोज अभियान का शुरुआत किया गया।
जो 10 नवंबर से शुरू होकर 26 नवम्बर तक कुल 14 दिनों तक पूरे प्रखंड में चलेगा।
अभियान के दौरान सहिया अपने पुरुष कार्यकर्ता के साथ घर घर जा कर लोगों की जांच करेंगे। संदेहात्मक रोगी पाए जाने पर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा भेजा जाएगा।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु 350 दल का निर्माण किया गया है जिसमें एक सहिया और एक पुरुष कार्यकर्ता रहेंगे। इनका कार्य का निरक्षण के लिए 77 सुपरवाइजर बनाया गया है ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री नाथ के द्वारा ये बताया गया है कुष्ठ की जन्म का न तो पाप है और न ही ये अभिशाप है इसे MDT दवा के द्वारा पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है और विकलांगता आने से बचा जा सकता है।इस अभियान को सफल बनाने हेतु आम जनों से अपील हैं आप हमारी मदद करे लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करें ताकि उन्हें विकलांगता आने से बचाया जा सके।
मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक भावेश चंद्र प्रकाश, प्रखंड लेखा प्रबंधक सन्नी लाल विद्यार्थी, दिलीप कुमार एवं अन्य स्वास्थ केंद्र उपस्थित थे।।

