भूली। जितेन्द्र कुमार समाज सेवक ने बाल दिवस पर देश की तमाम बाल गणों को ढेर सारी प्यार दिया है। आज के बाल गण कल के भविष्य है। बाल गणों के अच्छे से विकास हो इसकी जिम्मेवारी उनके माता पिता की है। माता पिता उन्हें संस्कार अच्छी तरह से देने का काम करे। अगर शुरुआती संस्कार अच्छी तरह मिलेगी तो उसी रस्ते पर बाल गण जायेंगे। शिक्षा को उम्र के अनुसार उनमें डाले, उन्हें प्यार के साथ शिक्षा के लिए कृतसंकल्पित भाव से सहयोग और प्रेरित कर उन सभी के जीवन में आदत डालने का काम करें। आज हम सभी अगर देश की विकास की बात करें तो शिक्षा का योगदान महत्वपूर्ण है। आज जरूरत है बाल दिवस पर समाज में जागरूकता अभियान चलाने का बाल गण ही देश के धरोहर हैं समाज के पूजनीय हैं समाज के शीर्ष है समाज के नायक हैं परंतु सबके बीच उनके माता पिता और परिवार बाल गण को संस्कार के साथ जीवन को आधार दे जिस आधार पर चलकर बच्चे आगे बढ़ेंगे।

