शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखो का सामान जलकर राख

Local


धनबाद। धनबाद के गोधर काली बस्ती में अशोक धारी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अशोक धारी किसी काम से पुरे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। शुक्रवार को देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गया। जिसमे पूरा घर का सामान जल कर राख हो गया। घाट में कपड़ा बर्तन के साथ दो मोटर साइकिल भी जल कर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर तब तक काफी देर हो चुका था। आग लगने से करीब तीन लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
घटना को लेकर भाजपा नेता लक्ष्मण पासवान घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिला और हरसंभव सहयोग करने का भरोसा जताया।
लक्ष्मण पासवान ने बताया कि आग में सबकुछ जलकर राख हो गया है। पीड़ित अशोक धारी आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। उपायुक्त धनबाद के माध्यम से प्रयास किया जायेगा कि इस आग लगने के आपदा में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग मिल सके।
मौके पर मनोज धारी ,शत्रुघ्न धारी, कटीमन राम ,संजय मास्टर, विपिन धारी, विजय धारी , प्रहलाद कुमार, गणेश कुमार, अजय कुमार, सुबोध कुमार सीताराम, गुड्डू धारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *