जान मारने के नियत से किया हमला
भूली। भूली ए ब्लॉक आवास संख्या 222 निवासी राजेंद्र कुमार मेहता की पत्नी मीना देवी ने भूली पुलिस से शिकायत की है कि शनिवार को बोकारो के सेक्टर 12ए/1316 की रहने वाली प्रिया रानी नमक लड़की दो अज्ञात पुरुषो के साथ जबरन उनके घाटे घुसी और घर का सामान फेंकने लगी। जान मारने के नियत से उनका गला दबाया और गाली गलौज किया। उनके गले से सोने का चेन छीन लिया और 2200 रुपया भी ले लिया। हंगामा करने पर मोहल्ला के लोग जमा होने लगे तब ये लोग एक लाल वेगनर गाड़ी से भाग निकले।
मीना देवी ने भूली पुलिस को बताया की जब शिकायत करने थाना आ रही थी तब शनिचरी हटिया के पास रोक कर जान मारने की धमकी दिया।
मीना देवी ने बताया कि प्रिया रानी नमक युवती के साथ अज्ञात लोगों ने घर में हमला कर छिनतई किया और जान मारने की धमकी दी। भूली थाना के सामने भी धमकी दिया गया।