ईस्ट बसुरिया। ईस्ट बसुरिया स्थित संत रामपाल जी महाराज के आश्रम में रविवार को टुंडी के राकेश राय ने बंगाल के जवा राय से दहेज मुक्त विवाह रचा कर समाज में मिशाल पेश की।
राकेश राय और जवा राय ने कहा कि संत रामपाल जी महाराज के संदेश और उनके उपदेश से प्रेरित हुआ और जब विवाह करने का अवसर आया तो दहेज मुक्त विवाह किया। इसमें हमारे परिवार और समाज के लोग शामिल हुए और हमें आशीर्वाद मिला।
संत रामपाल जी महाराज ने कहा कि समाज में दहेज प्रथा एक कोढ़ की तरह है जिसने गरीब परिवार को बिखेर कर रख दिया है। समाज में दहेज मुक्त विवाह को लेकर जागृति फैलाई जा रही है। आज टुंडी के राकेश और बंगाल की जवा ने दहेज मुक्त विवाह कर समाज को संदेश दिया है। पूरा विवाह कार्यक्रम 17 मिनट में समाप्त किया गया।

