भूली। भूली आजाद नगर लाल भवन के समीप पासवान चौक पर सौभाग्य स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में समाजसेवी सह वार्ड 17 के भावी पार्षद प्रत्याशी सुमेश कुमार साव के सौजन्य से निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया।
निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर में लगभग 42 लोगों का मोतियाबिंद की जांच कराई।
सुमेश कुमार साव ने मौके पर कहा कि बुजुर्गों के आग्रह पर मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया था। बुजुर्ग महिला और पुरुष दोनों का आंख जांच किया गया। संभावित मोतियाबिंद के मरीज का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि वार्ड 17 में एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता है। यहांक3 हजारों लोगों को मामूली बीमारी के लिए भी दूर जाना पड़ता है। कई लोग स्वास्थ्य शिविर का इंतजार करते हैं। मौका मिला तो वार्ड 17 में एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र जरूर संचालित करवाया जाएगा।
मौके पर प्राची विश्वकर्मा, कोमल देवी, रीटा देवी, अनिल साव, अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, सूरज विश्वकर्मा आदि ने सहयोग किया।


