कतरास । कोयलांचल की लाइफ लाइन बंद डीसी ट्रेन बुधवार से पटरी पर दौड़ने लगी.कतरास स्टेशन में खचाखच भरी भीड़ के बीच गिरीडीह सांसद सीपी चौधरी व बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान भारत माता व जय श्री राम के भी नारे लगे.डीसी रेल लाइन के चालू होने से सबके चेहरे खिले हुए थे।
धनबाद चंद्रपुरा रेल पिछले छह साल से बंद था। रेल लाइन के पास अलग अलग स्थलों को अग्नि प्रभावित बता कर रेल सेवा को बंद कर दिया गया था। जिससे दैनिक रोजी रोटी के जुगाड में इस रेल सेवा का लाभ लेने वाले लोगों को समस्या होने लगी थी।
छह साल बाद डीसी रेल सेवा शुरू होने से हजारों लोगों को लाभ होगा।
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने डीसी रेल सेवा शुरू होने पर रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का आभार जताया और मौके पर कहा कि स्थानीय लोगों की जरूरत और लोगों की समस्या को देखते हुए डीसी रेल सेवा जरूरी था। काफी प्रयास से यह चालू हुआ है। कुछ लोग इसे पचा नहीं पा रहा था कि कैसे यह रेल सेवा चालू हुआ इसके लिए रेलमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। डीसी रेल सेवा से कई लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
छह साल बाद डीसी रेल सेवा बहाल होने पर रेलगाड़ी को दुल्हन को तरह फूलों से सजाया गया था। हजारों की भीड़ में धनबाद से चंद्रपुरा के लिए रवाना रेलगाड़ी को कतरास स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने दुल्लू महतो जिंदाबाद के नारों के साथ जय श्री राम का जयघोष किया।
