कतरास। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जहां पार्टियां जोर शौर से तैयारी में लगी हैं। वहीं कार्यकर्ताओं अपने चहेते नेताओं को टिकट देने की मांग उठा रहे हैं। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा से वरिष्ट नेता रतिलाल टुड्डू को प्रत्याशी बनाने की मांग की जा रही है।
बाघमारा क्षेत्र के मुखिया अर्जुन भुइयां ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो से गिरिडीह लोकसभा सीट से रतिलाल टुड्डू को बतौर प्रत्याशी बनाने की मांग करते हुए कहा कि गिरिडीह क्षेत्र में झामुमो की पकड़ रही है और पार्टी सुप्रीमो अगर रतिलाल टुड्डू को टिकट देती है निश्चित रूप से रतिलाल टुड्डू की जीत होगी।
झामुमो कार्यकर्ता तरुण दत्ता ने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए रतिलाल टुड्डू ने संघर्ष किया है। कार्यकर्ताओं में उत्साह है कि रतिलाल टुड्डू को गिरिडीह लोकसभा सीट से टिकट मिलता है तो सभी कार्यकर्ता रतिलाल टुड्डू के जीत के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेगा और रतिलाल टुड्डू जीत कर झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूती प्रदान करेंगे। पार्टी सुप्रीमो से मांग करते हैं कि गिरिडीह लोकसभा सीट से रतिलाल टुड्डू को टिकट दिया जाय।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ट नेता रतिलाल टुड्डू ने गिरिडीह लोकसभा सीट से टिकट की मांग को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कार्यकर्ताओं और समर्थकों का प्यार और विश्वास है जिसका मैं आदर करता हूं। अगर पार्टी सुप्रीमो गिरिडीह लोकसभा से टिकट देते हैं तो निश्चित ही जीत दर्ज कर गिरिडीह लोकसभा सीट पार्टी को उपहार दूंगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा हमेशा से झारखंड को समृद्ध करने और आदिवासी दलित पिछड़ों की लड़ाई लड़ी है और इसे आगे बढ़ाने का काम किया है। पार्टी सुप्रीमो अगर गिरिडीह लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाती है तो यह आदिवासी गरीब पिछड़ों की जीत होगी और निश्चित ही गिरिडीह लोकसभा सीट जीत कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करूंगा। गिरिडीह क्षेत्र झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रहा है और इसे और मजबूती प्रदान करने का समय है।
रतिलाल टुड्डू ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग मेरे लिए स्नेह का विषय है और पार्टी सुप्रीमो का आशीर्वाद मिला तो निश्चित रूप से चुनाव लडूंगा। मैं पार्टी सुप्रीमो के फैसले का स्वागत करूंगा।
